नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (51) के बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने अपने घरेलू मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य रखा है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने दिल्ली को सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी दी। 36 के कुल स्कोर पर पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर शॉ दीपक चाहर की गेंद पर शेन वाटसन को कैच थमा बैठे। शॉ ने 24 रन बनाए। 12वें ओवर में 79 के कुल स्कोर पर इमरान ताहिर ने कप्तान श्रेयस अय्यर को पगबाधा आउट कर दिल्ली को दूसरा झटका दिया। अय्यर ने 18 रन बनाए।
मुम्बई के खिलाफ आतिशी पारी खेलने वाले रिषभ पंत ने 13 गेंदों पर 25 रनों की तेज पारी खेली। 16वें ओवर में 120 के कुल स्कोर पर ब्रावो की गेंद पर पंत शार्दुल ठाकुर को कैच दे बैठे। इसी ओवर में ब्रावो ने कोलिन इनग्राम को रैना के हाथों कैच कराकर दिल्ली को चौथा झटका दिया। इनग्राम ने 02 रन बनाए। इसके बाद जडेजा ने 17वें ओवर में 123 के कुल स्कोर पर कीमो पाल को बोल्ड कर दिल्ली को पांचवां झटका दिया। पाल खाता भी नहीं खोल पाए। ब्रावो ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर जमकर खेल रहे शिखर धवन को 127 के कुल स्कोर पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराकर दिल्ली को छठा झटका दिया। धवन ने 51 रन बनाए। इसके बद अक्षर पटेल 09 और राहुल तेवतिया 11 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने तीन, जबकि इमरान ताहिर, दीपक चाहर और रविन्द्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।