नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबंद्ध विभिन्न कॉलेजों में नए शैक्षणिक सत्र के लिए दाखिला प्रक्रिया आगामी 15 अप्रैल से शुरू होगी। छात्र सात मई तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। कटऑफ जारी करने की तिथि बाद में घोषित की जाएंगी। डीयू प्रशासन ने शुक्रवार को शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए दाखिला कार्यक्रम जारी कर दिया। इसके अनुसार स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी में दाखिले के लिए 15 अप्रैल से सात मई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद 20 मई को ईसीए और स्पोर्ट्स ट्रायल के अंक और विषय चढ़ाने के लिए दोबारा से दाखिला पोर्टल को खोला जाएगा। डीयू प्रशासन दाखिला प्रक्रिया को और पारदर्शी व सरल बनाने के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के संपर्क में है। असल में डीयू सीबीएसई के डाटा बेस को इस्तेमाल करना चाहता है। इस पहल से वह छात्रों की मार्कशीट और सर्टिफिकेट वेरीफाइ कर सकेगा।