नई दिल्ली : तुर्की के अलान्या शहर में आयोजित तुर्की महिला कप में भारतीय महिला फुटबॉल टीम छठें स्थान पर रही। मंगलवार को हुए मैच में भारतीय टीम को कजाकिस्तान के हाथों पेनल्टीशूट आउट में 4-3 से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों ने इस मुकाबले में आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और दोनों ही टीमों को गोल करने के कई मौके भी मिले,लेकिन तय समय तक कोई भी गोल नहीं कर सकीं,जिसके बाद पेनल्टीशूट आउट का सहारा लिया गया, जिसमें भारतीय टीम को 4-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस प्रतियोगिता में भारत ने तुर्कमेनिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में जीत हासिल की थी, जबकि उसे रोमानिया और उज्बेकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।