हरियाणा के सिरसा में पुलिस-प्रशासन ने वैवाहिक समारोहों व अन्य कार्यक्रमों में ड्रोन कैमरे, ग्लाइडर्स, पतंगबाजी के प्रयोग के संदर्भ में गुरुवार को निर्देश जारी कर कहा कि बिना प्रशासनिक अनुमति के इनका प्रयोग किसी सूरत में नहीं किया जा सकता। भारत–पाक सीमा पर तनाव के कारण यह कदम उठाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, उपरोक्त कदम गुरुवार को जिले के गांव संतनगर में एक युवक के ड्रोन कैमरा के जरिये कथित संदिग्ध फोटोग्राफी करते पकड़े जाने के बाद उठाया गया है। पकड़े गए युवक से सिरसा एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारियों के अलावा सैन्य पुलिस व रानिया थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।
न्यूज एजेंसी वार्ता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अरुण नेहरा ने जारी बयान में कहा है कि हिदायतों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस प्रशासन ने लोगों से इस संबंध में सहयोग की अपील भी की है। पिछले कुछ दिनों से भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के कारण जिला प्रशासन ने पहले ही अलर्ट किया हुआ है।