भारतीय अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 158 रन से हराया

रेक्श, अंशुल की उम्दा गेंदबाजी, यशस्वी ने खेली 173 रन की शानदार पारी

तिरुवनंतपुरम : शहर के ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे युवा टेस्ट मैच में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम को पारी और 158 रनों से करारी शिकस्त देते हुए श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहली पारी में 152 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 395 रन बनाए और मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 85 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल को पहली पारी में 173 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले अपने कल के स्कोर 50-2 के आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और भारतीय युवा गेंदबाजों के आगे वो बिल्कुल भी नहीं टिक पाए और पूरी टीम महज 34 रन और जोड़कर ऑलआउट हो गई।

मेहमान टीम के लिए सिर्फ मैथ्यू मोंटगोमरी(36), एंडीले मोकगाकाने(15) और मोंगा मोखाके(14) ही दहाई के आंकड़े को पार कर पाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया, जो कि उनकी करारी शिकस्त का मुख्य कारण बना। भारतीय टीम के लिए रेक्स सिंह ने सबसे ज्यादा 4, अंशुल कंबोज ने 3, मनीषी ने 2 और ऋतिक शोकिन ने एक विकेट लिया। पहली पारी में भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल के अलावा वैभव कांडपाल ने भी शानदार शतकीय पारी खेली, उन्होंने 120 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी में पहली पारी में भारतीय टीम के लिए मनीषी ने 5 विकेट लिए थे। इससे पहले भारतीय टीम अंडर 19 टीम ने पहले यूथ टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। दोनों ही मुकाबलों में मेहमान टीम को उनके बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और वो बिल्कुल भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com