बड़गाम में वायुसेना का हेलीकॉप्टर एमआई 17 वी5 दुर्घटनाग्रस्त, 6 जवानों की मौत

जांबाजों में यूपी के दो, हरियाणा का एक सपूत शामिल

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले के गरेंद गांव में बुधवार पूर्वाह्न सवा 10 बजे दुर्घटनाग्रस्त वायुसेना के हेलीकॉप्टर (एमआई 17 वी 5) में सात लोग हताहत हो गए। इनमें वायुसेना के छह जवान और एक नागरिक शामिल हैं। इस हेलीकॉप्टर ने श्रीनगर एयरफील्ड से 10 मिनट पहले नियमित उड़ान भरी थी। दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है। सभी शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। इन वीर जवानों में उत्तर प्रदेश के दो और हरियाणा का एक सपूत शामिल है। हरियाणा के झज्जर जिले के भदानी गांव में मातम पसरा हुआ है। इस हादसे में वीरगति को प्राप्त होने वाले भदानी के सार्जेंट विक्रांत के परिजनों को वायुसेना के अधिकािरयों ने यह दुखद सूचना दी। विक्रांत की पार्थिव देह गुरुवार को यहां पहुंचेगी। विक्रांत अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता के अलावा पत्नी सुमन, चार साल की बेटी काव्या और दो साल के पुत्र वरदान को छोड़ गए। श्रीकृष्ण के पुत्र विक्रांत 14 साल पहले वायुसेना में भर्ती हुए थे। पिता किसान हैं। ग्रामीणों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। गम में डूबी सुमन ने बताया कि मंगलवार रात उन्होंने पूरे परिवार से फोन पर बात की थी। उन्होंने कहा था, छुट्टी मंजूर हो गई है। 10 मार्च को वे गांव पहुंच जाएंगे। पूरा परिवार विक्रांत के आखिरी दर्शन को व्याकुल है।

कानपुर, मथुरा और झज्जर में मचा कोहराम

इस हादसे में कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के मंगला विहार के रामप्रकाश पाण्डेय के इकलौते बेटे दीपक पाण्डेय (27) भी हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया से विदा हो गए। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और गणमान्य लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।दीपक 2012 में वायुसेना में भर्ती हुए थे। मां रमा पाण्डेय के मुताबिक दीपक की जम्मू कश्मीर में यह दूसरी पोस्टिंग थी। जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव भी परिजनों को ढांढस देने घर पहुंचे। परिजनों को अपराह्न तीन बजे श्रीनगर के एयरबेस से यह दुखद सूचना दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि दीपक को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। मथुरा के हाइवे थाना क्षेत्र के बालाजीपुरम के नौबत नोहबार के जांबाज बेटे पंकज कुमार नोहबार को भी इस हादसे ने परिजनों से जुदा कर दिया। बेटे के न रहने की सूचना मिलने के बाद पिता और मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। नौबत कहते हैं मंगलवार रात ही हमारी फोन पर बात हुई थी। पंकज की तैनाती 2012 में हुई थी। उनका विवाह 2016 में हुआ था। गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर मथुरा पहुंचने की संभावना है। उधर, इस हादसे में हताहत नागरिक की पहचान हो गई है। इनका नाम किफायत हुसैन गनई है। हादसे के वक्त वह अपने तीन दोस्तों के साथ मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। वह हिचकोले खाकर गिरे हेलीकॉप्टर की चपेट में आए गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com