राष्ट्रीय शिविर के लिए हॉकी इंडिया ने की 34 खिलाड़ियों की घोषणा

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने मलेशिया में 23 मार्च से शुरू हो रहे 28वें सुल्तान अजलान शाह कप की तैयारियों के लिए शनिवार को सीनियर पुरूष राष्ट्रीय शिविर के लिए 34 खिलाड़ियों की घोषणा की। यह प्रशिक्षण शिविर बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केन्द्र में 18 फरवरी से शुरू होगा। शिविर का समापन 18 मार्च को होगा। हॉकी इंडिया ने महीनेभर चलने वाले इस शिविर में हॉकी पुरुष विश्व कप 2018 में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में सभी 18 खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस सूची में जोहोर कप की रजत पदक विजेता भारतीय टीम के शिलानंद लाकड़ा, सुमन बेक, मनदीप मोर, यशदीप सिवाच, विशाल अंतिल और गुरसाहबजीत सिंह को भी शामिल किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों ने ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2018 की तैयारियों के लिए आयोजित 34 सदस्यीय शिविर में हिस्सा लिया था।

शिविर में शामिल होने वाले 34 खिलाड़ी इस प्रकार हैं-

गोलकीपर : पीआर श्रीजेश,सूरज करकेरा और कृष्ण बहादुर पाठक।
डिफेंडर्स : हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह खडंगबम, सुरेन्दर कुमार,अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह, सुमन बेक, मनदीप मोर, बीरेंद्र लाकरा और रूपिंदर पाल सिंह।
मिडफिल्डर्स : मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह कंगूजम,सुमित, सिमरनजीत सिंह, यशदीप सिवाच, नीलकंठ शर्मा, हार्दिक सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, विवेक सागर प्रसाद और विशाल अंतिल।
फॉरवर्ड्स : आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, गुरजंत सिंह,मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुमित कुमार, गुरसाहबजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और एसवी सुनील।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com