न्यूजीलैंड ने तीसरे टी-20 में भारत को हराकर शृंखला 3-0 से जीती
हैमिल्टन : स्मृति मंधाना की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी (86) के बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में दो रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड ने भारत को तीन टी-20 मैचों की शृंखला में 3-0 से हरा दिया। आखिरी टी-20 में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय टीम 20 ओवरों में चार विकेट पर 159 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 86, मिताली राज ने नाबाद 24, दीप्ती शर्मा ने नाबाद 21 और जेमिमा रॉड्रिग्स ने 21 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की तरफ से सोफी डिवाइन ने दो और अमेलिया केर व लेई कास्पेरेक ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोफी डिवाइन के 72 और सदरवेट के 31 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने दो, मानसी जोशी,पूनम यादव,राधा यादव और अरूंधति रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहला टी-20 छह विकेट और दूसरा चार विकेट से जीता था।