नई दिल्ली : बिजनेस मैन रॉबर्ट वाड्रा से शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने इस सप्ताह में तीसरी बार करीब 9 घंटे तक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। रॉबर्ट वाड्रा शनिवार सुबह करीब 10:45 बजे दिल्ली के जामनगर स्थि्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंचे। वाड्रा से पिछले एक सप्ताह में ईडी ने करीब 24 घंटे पूछताछ की है। इससे पहले कांग्रेस नेता एवं पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने वाड्रा के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। वाड्रा से बुधवार और गुरुवार को भी पूछताछ की गई थी।
बुधवार को पूछताछ के दौरान उनकी पत्नी एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उनके साथ ईडी के दफ्तर गई थी। वाड्रा के वकील केटीएस तुलसी का आरोप है कि ईडी पूछताछ से जुड़ी जानकारी मीडिया को लिक कर रहा है। वाड्रा के खिलाफ ईडी के पास कुछ नहीं है। वाड्रा पर आरोप है कि उनकी लंदन में कई बेनामी संपत्ति है। पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें 2 फरवरी को 16 फरवरी तक के लिए मामले में गिरफ्तारी से राहत दी थी।