मेरठ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मेरठ प्रांत का तीन दिवसीय शीत शिविर शुक्रवार से बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में शुरू होगा। आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत 10 फरवरी को स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। इससे पहले वह गाजियाबाद में विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे। शुक्रवार से शुरू हुए आरएसएस के तीन दिवसीय शिविर में मेरठ प्रांत के लगभग चार हजार स्वयंसेवक भाग लेंगे। इस शीत शिविर में सरसंघचालक मोहन भागवत के तीन दिन तक मेरठ में रहने का कार्यक्रम बना था, लेकिन इसमें बदलाव कर दिया गया। सरसंघचालक अब केवल 10 फरवरी को ही मेरठ आकर स्वयंसेवकों को अपना उद्बोधन देंगे। शिविर के दौरान मेरठ में संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुरेश चंद्र और अखिल भारतीय सह सेवा प्रमुख राजकुमार मटाले मौजूद रहेंगे। संघ इस शिविर के जरिए अपने सेवा कार्यों की संख्या बढ़ाएगा। संघ स्वच्छता, सेवा, स्वास्थ्य, शिखा, महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के साथ-साथ भिखारियों को रोजगार संबंधी प्रशिक्षण, मंदिरों में सफाई आदि क्षेत्रों में भी काम शुरू करेगा।