फिक्की फ्लो द्वारा दिव्यांग महिलाओं के क्रिकेट मैच का आयोजन
लखनऊ : फिक्की फ्लो और इंडियन क्रिकेट फेडरेशन फॉर डिसएबल के सहयोग से दिव्यांग महिलाओं का दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट सोमवार को यहां अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य निशक्त महिलाओं को अपनी प्रतिभा एवं कौशल को प्रोत्साहित करना था। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्य मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर मोहसिन रजा ने किया। इस अवसर पर फिक्की फ्लो के अध्यक्ष रेणुका टंडन ने कहा कि हम समाज में उपेक्षित पड़े वर्गों से महिलाओं और लड़कियों को मुख्यधारा में शामिल करने का प्रयास करते हैं।
हम उनकी बाधाओं को तोड़ने की दिशा में काम करते हैं चाहे वह सामाजिक वित्तीय या भौतिक आवश्यकताएं ही क्यों ना हो। लोगों के जीवन में खेल के महत्व के बारे में विशेषकर विकलांग महिलाओं के लिए बोलते हुए रेणुका टंडन ने कहा कि हम उन्हें मंच प्रदान कर रहे हैं, जहां वे सभी बाधाओं के खिलाफ सफल होने के लिए अपनी प्रतिभा दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति का प्रदर्शन कर सकें। इस टूर्नामेंट में चार राज्यों उत्तर प्रदेश झारखंड महाराष्ट्र गुजरात टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस अवसर पर दीपाली गर्ग माधुरी हलवासिया सुधीर हलवासिया पूजा गर्ग डॉ निधि टंडन स्वाति मोहन जसलीन शमा गुप्ता और उदय सिन्हा मौजूद थे।