कुंभ कैबिनेट बैठक से ओमप्रकाश राजभर ने किया किनारा, अपना दल के मंत्री भी नहीं होंगे शामिल

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रयागराज में होने वाली कैबिनेट बैठक में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर व अपना दल से जुड़े राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी शामिल नहीं होंगे। कहा जा रहा है कि कुंभ में मंगलवार को होने वाली बैठक में सरकार राम मंदिर से जुड़ा कोई एलान कर सकती है। गौरतलब है कि राजभर पहले ही प्रदेश सरकार पर हमलावर रहे हैं और अपने बयानों से योगी सरकार को असहज करते रहे हैं। वहीं अपना दल के भी भाजपा से नाराजगी की बात किसी से छुपी हुई नहीं है। अपना दल ने राज्य व केंद्र सरकार की ओर से होने वाले किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने से पहले ही इन्कार कर दिया है।

ओमप्रकाश राजभर ने सरकार को सामाजिक न्याय की रिपोर्ट लागू करने के लिए सौ दिन का समय दिया है। ऐसा न होने पर उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है। वहीं, उनके सपा-बसपा गठबंधन में भी शामिल होने पर अटकले लगती रही हैं। पिछले दिनों राजभर ने कहा था कि सरकार ने कुंभ पर भारी भरकम खर्च किया है। इतना खर्च करने की क्या जरूरत थी? उन्होंने भाजपा पर ये कहकर भी निशाना साधा था कि राम मंदिर मुद्दा वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान बंटाने के लिए उठाया जा रहा है जबकि सरकार को शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए काम करना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com