राहुल से बंधी उम्मीद, गेस्ट हाउस में उमड़ा युवाओं का हुजूम

रायबरेली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिले। कांग्रेस के रायबरेली व अमेठी के नेताओं सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने राहुल से मुलाकात की। राहुल से उम्मीद बांधे आम जनमानस भी गेस्ट हाउस की ओर उमड़ पड़ा। एसपीजी की कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों को राहुल से मिलने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
अमेठी के अपने दौरे के पहले दिन बुधवार को देर रात भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचे और रात्रि विश्राम किया। गुरुवार को करीब 10 बजे से अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत उन्होंने रायबरेली और अमेठी के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह व उनकी पत्नी अमिता सिंह, एमएलसी दीपक सिंह, वीके शुक्ला, विजय शंकर अग्निहोत्री सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की। बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने अपनी बात राहुल के सामने रखी। विभिन्न मांगों को लेकर आम लोगों का हुजूम राहुल से मिलने को उमड़ पड़ा लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के कारण कुछ लोगों को निराशा हुई। राहुल गांधी ने लोगों की समस्याएं सुनकर उन्हें आश्वासन दिया और प्रतिनिधि केएल शर्मा व धीरज श्रीवास्तव आदि को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com