मौसम का यू टर्न : बारिश ने बढ़ाई ठंड, ओले भी गिरे

आसमान पर बादलों ने डेरा क्या डाला सर्दी ने यू टर्न ले लिया। मंगलवार की शुरुआत बादलों के साथ सर्द हवा से हुई। दिन चढ़ा तो धूप नजर आई। इसके बाद दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रही, लेकिन देर रात बादलों ने शहर को नहला दिया। कुछ क्षेत्रों में ओले भी गिरे।

राजधानी में कुछ जगहों पर बारिश और ठंडी हवा से अधिकतम तापमान पांच डिग्री लुढ़क गया। हालांकि, न्यूनतम तापमान में लगभग छह डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार 27 जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है। बादलों की आवाजाही के बीच बौछारें पड़ती रहेंगी। यानी इस बार गणतंत्र दिवस के आयोजन में बारिश बाधा डाल सकती है।

मौसम निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि जम्मू-कश्मीर के पास पश्चिमी विक्षोभ है। इसी के चलते जहां पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है, वहीं प्रदेश में भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को राजधानी में बादलों की आवाजाही के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बीच-बीच में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री अधिक 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बुधवार को तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com