नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के प्रगति विहार स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में शनिवार सुबह 9.45 बजे नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के ऑफिस में आग लग गई। सूचना मिलते ही लोकल पुलिस व दमकल की करीब 30 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस केस दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस व दमकल विभाग के अनुसार शनिवार सुबह करीब 9.45 बजे सूचना मिली कि सीजीओ कॉम्प्लेक्स के ब्लॉक नम्बर 14 स्थित बिल्डिंग के प्रथम तल में आग आग लग गई है। सूचना मिलते ही लोकल पुलिस व दमकल की एक-एक कर करीब 30 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब 10.50 बजे तक आग पर काबू पाया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आग रसोई व नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के ऑफिस में लगी थी। ऑफिस में रखे जरूरी कागजात व अन्य सामान जलकर राख हो गए।