लोकसभा चुनाव में NDA महाराष्ट्र में अपना सकता है बिहार फॉर्मूला

लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीटों का समझौता हो जाने के बाद अब महाराष्ट्र का बड़ा पेंच बाकी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे बड़े रेल-सड़क पुल का उद्घाटन करेंगे।

लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) के लिए बिहार (Bihar) में एनडीए (NDA) के सहयोगी दलों के बीच सीटों का समझौता हो जाने के बाद अब महाराष्ट्र (Maharashtra) का बड़ा पेंच बाकी है। भाजपा नेतृत्व एक साथ चुनाव लड़ने के पक्ष में है, लेकिन शिवसेना फिलहाल इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है। अंदरूनी तौर पर बिहार की तरह समझौते की पेशकश भी की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे बड़े रेल-सड़क पुल का उद्घाटन करेंगे। मोदी 4.94 किलोमीटर लंबे पुल का डिब्रुगढ़ में फीता काटकर उद्घाटन करेंगे और पुल की यात्रा करेंगे। वह पुल के दूसरे छोर पर स्थित धीमाजी में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने सोमवार को कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए आबकारी नीति (Excise Policy) पर मंजूरी दे दी। सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए राज्य में शराब व बीयर की 60 फीसदी दुकानों का आवंटन उनके लाइसेंस के नवीनीकरण से होगा। इसके साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में चल रही आबकारी नीति की खामियों को दूर भी किया जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से खेला जाना है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। पहले दो टेस्ट में फेल रहे दोनों सलामी बल्लेबाजों (KL Rahul and Murali Vijay) को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।

सर्च इंजन गूगल (Google) ने मंगलवार को क्रिसमस (christmas) के मौके पर इससे जुड़ा गूगल डूडल बनाया है। इस पर क्लिक करने से आपको ‘हैपी हॉलीडेज’ नजर आएगा। इस समय पूरे विश्व में छुट्टियों का सीजन होता है। इस खास डूडल में गूगल ने दो कुर्सियों पर सैंटा क्लोज को बैठाया है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee ) का स्मारक आज (मंगलवार) को राष्ट्रीय स्मृति स्थल (Rashtriya Smriti Sthal.) पर देश को समर्पित किया जाएगा। अटल स्मृति न्यास सोसायटी के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य मशहूर हस्तियां राजघाट के नजदीक स्मारक पर प्रार्थना सभा में हिस्सा लेंगी।

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव(Loksabha Elections) में भाजपा(BJP) को दक्षिण भारत(South India) में सबसे कड़ी चुनौती होगी। पूरे देश में इस क्षेत्र में भाजपा सबसे कमजोर है। कर्नाटक को छोड़कर दक्षिण के अन्य राज्यों में उसके सामने खासी मुश्किलें हैं। ऐसे में पार्टी केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी, जबकि तमिलनाडु के बारे में चुनाव के ठीक पहले फैसला लेगी कि अन्नाद्रमुक के साथ जाया जाए या नहीं।

अफगानिस्तान एवं मध्य एशिया के लिए मालवहन की दृष्टि से रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ईरान के दक्षिण पूर्वी तट पर स्थित चाबहार बंदरगाह के संचालन की कमान भारत ने सोमवार को संभाल ली। भारत-अफगानिस्तान-ईरान का उद्देश्य इस बंदरगाह को अंतरराष्ट्रीय माल परिवहन को लोकप्रिय बनाना है।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई(ISI) भारत के खिलाफ बड़ी साजिश को अंजाम देने में लगा है। नोटबंदी के बाद लगभग थम से गए नकली नोटों के धंधे को दोबारा फैलाने की कोशिश उसने शुरू कर दी है। पहले की तरह बांग्लादेश को इसके लिए चुना गया है। पाकिस्तान में छापे गए दो हजार व पांच सौ के नकली नोट बांग्लादेश पहुंचा दिए गए हैं। आईएसआई अपने नेटवर्क के जरिए इन्हें भारत में भेजने की फिराक में है।

 

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने काकोरी में 25 बीघा जमीन खरीदी है। किसान पथ के पास स्थित इस जमीन की कीमत 14.5 करोड़ रुपए है। बिग बी के पास पहले से काकोरी में 33 बीघा जमीन है। किसान पथ नया बन रहा है और इसके आसपास जमीनों की कीमत काकोरी क्षेत्र में सबसे अधिक है। साथ ही आने वाले समय मे किसान पथ के आसपास स्थित जमीनों की कीमत कई गुना और बढ़ने की उम्मीद है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com