इंडोनेशिया में फिर सुनामी की चेतावनी, मृतकों की संख्या 280 के पार

जकार्ता/नई दिल्ली : दक्षिण एशियाई देश इंडोनेशिया के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को एक बार फिर सुुनामी आने की चेतावनी जारी की गई है। संबंधित विभाग ने ये चेतावनी क्रेकाटोआ ज्वालामुखी की सक्रियता को देखते हुए जारी की है। शनिवार को आई सुनामी के चलते मरने वालों की संख्या 280 से अधिक हो गई है जबकि एक हजार से अधिक लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि क्रेकाटोआ ज्वालामुखी के लगातार सक्रिय रहने के चलते समुद्र में फिर से सुनामी आने का खतरा है। ज्वालामुखी विस्फोट के बाद समुद्र में तेजी से हलचल होती है, जिसके चलते कई सौ फीट ऊंची लहरें उठती है। इंडोनेशिया में ज्वालामुखी की सक्रियता अभी भी जारी है, इसीलिए सुनामी के फिर आने की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा। इसी के चलते सरकार ने तटीय क्षेत्रों के नागरिकों एवं पर्यटकों के लिए चेतावनी जारी की है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इंडोनेशिया में ज्‍वालामुखी आने के बाद सुनामी के कारण लोगों की मौत पर शोक व्‍यक्‍त किया है। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि इंडोनेशिया में ज्‍वालामुखी आने के बाद सुनामी के कारण लोगों की मौत और तबाही से दुखी हूं। शोक संतप्‍त परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं हैं और घायल लोगों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना करता हूं। भारत राहत कार्य में अपने इस पड़ोसी और मित्र की सहायता के लिए तैयार है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com