बैंकाक : फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे ने 67वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सबको पछाड़ते हुए विश्व सुंदरी का ताज अपने नाम कर लिया। इस प्रतियोगिता में मिस फिलीपींस, मिस दक्षिण अफ्रीका और मिस वेनेजुएला शीर्ष तीन प्रतिभागी फाइनल में पहुची थीं जिसमें से फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे ने जजेज को प्रभावित करने में सफल रहीं। वही भारत की तरफ से दावेदारी कर रहीं मिस इंडिया नेहल चुडासमा शीर्ष दस में भी जगह नहीं बना सकीं। दूसरी ओर प्रतियोगिता में पहली बार ट्रांसजेंडर प्रतिभागी ने भी हिस्सा लिया।
विजेता रहीं मिस फिलीपींस कैटरिओना ग्रे को विशिष्ट अतिथि के रूप में दक्षिण अफ्रीका की पूर्व मिस यूनिवर्स डेमी ले नेल पीटर्स ने अपने हाथों से ताज पहनाया। इस प्रतियोगिता में उपविजेता और प्रथम उपविजेता मिस दक्षिण अफ्रीका टैमरिन ग्रीन और द्वितीय उपविजेता मिस वेनेजुएला स्थेफनी गुटरेज रहीं।
इससे पहले शीर्ष पांच में फिलीपींस, दक्षिण अफ्रीका और वेनेजुएला के अलावा प्यूर्तो रिको और वियतनाम की सुंदरी रही थी. वही थाइलैंड के अलावा नेपाल, कनाडा, क्यूराकाओ, कॉस्टा रिका की सुंदरियां भी शीर्ष दस में पहुंचीं। प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली पहली ट्रांसजेंडर प्रतिभागी स्पेन की ऐंजेला पॉन्स शीर्ष 20 में भी नहीं पहुँच सकी लेकिन लोगों ने उनका शानदार स्वागत कर उनकी हौसलाअफजाई की।