चीन की सैकड़ों साल पुरानी और हज़ारों किलोमीटर लंबी ‘द ग्रेट वॉल ऑफ’ अब जर्जर हो रही है। इस ऐतिहासिक धरोहर का काफी बड़ा हिस्सा जर्जर होकर टूट-फूट रहा है। आर्किटेक्ट्स अब इस धरोहर पर मंडरा रहे खतरे से पार पाने के लिए ड्रोन्स की मदद ले रहे हैं।
चीन की दीवार ऐसी जगहों से गुजरती है, जहां पहुंचना बेहद मुश्किल काम है। नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार, कुछ स्थानों पर हजारों मील लंबी और 2,000 साल से अधिक पुरानी इस दीवार का लगभग 30 फीसद हिस्सा टूट-फूट गई है। कई जगह तक दीवार उस स्थिति में पहुंच गई है, जहां कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। ऐसे में अब इसे सुरक्षित करने की मुहिम शुरू हो गई है
गौरतलब है कि कुछ साल पहले चीन की विश्व प्रसिद्ध दीवार का एक हिस्सा भारी बारिश में ढह गया था। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, दीवार का यह हिस्सा उत्तार में स्थित हेबेई प्रांत में पिछले कई दिनों से जारी लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से गिर गया था। दीवार के 36 मीटर हिस्से को नुकसान पहुंचा था। हेबेई प्रांत में प्राचीन दीवार का निर्माण वर्ष 1368-1644 के बीच हुआ था।