‘मेरी जड़ें पेशावर से जुड़ी है, कोई इस अनपढ़ को’, अदनान सामी की नागरिकता पर उठा सवाल, तो सिंगर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने आदेश जारी किया है कि जो पाकिस्तानी नागरिकों को तय समय सीमा में भारत छोड़कर जाना होगा. इसी बीच अब कुछ लोग सिंगर अदनान सामी की भारतीय नागरिकता पर सवाल कर रहे हैं.

 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की वादियों में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस हमले के बाद से ही पूरे देश में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है. हिंदू-मुस्लिम को लेकर भी देश में विवाद काफी बढ़ गया है. इस आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने आदेश जारी किया है कि जो पाकिस्तानी नागरिक तय समय सीमा में भारत आए हैं उन्हें देश छोड़कर जाना होगा. सरकार के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.

अदनान सामी की नागरिकता पर उठे सवाल

इसी बीच कई यूजर्स मशहूर सिंगर अदनान सामी की नागरिकता के पीछे पड़ गए. लोगों ने उनकी नागरिकता को लेकर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं, जिसके बाद अदनान सामी ने ट्रोलर्स को ऐसा जवाब दिया है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल, हाल ही में, एक नेटिजन ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा और पूछा कि क्या अदनान सामी को भी पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा? यूजर ने ये पोस्ट केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान के बाद किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी नागरिक को भारत में न रहने देने की बात कही थी. यूजर ने एक्स पर लिखा, “अदनान सामी का क्या?”

सिंगर ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

ऐसे में यूजर के इस पोस्ट पर जवाब देने में अदनान सामी भी पीछे नहीं हटे. उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘कौन इस अनपढ़ गवार को बताएगा.’ इतना ही नहीं, एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने अदनान सामी का मजाक उड़ाते हुए लिखा,”हमारे अपने लाहौरी अदनान सामी ऐसे लग रहे हैं, जैसे बलून से हवा निकल चुकी है.. गेट वेल सून.” यूजर के इस ट्वीट पर अदनान सामी ने लिखा, “यहां तक कि तुम सही से समझ नहीं पाए, तुम बेवकूफ़ हो… मेरी जड़ें पेशावर से हैं- लाहौर से नहीं!! यह सोचना कि तुम (गलत) सूचना मंत्री थे और तुम्हें किसी भी सूचना के बारे में कोई जानकारी नहीं है!!!! मेरी तो हवा निकल गई- तुम अभी भी बैलून हो! और तुम विज्ञान मंत्री थे?… क्या वह बकवास का विज्ञान था?? अब मुझे पता चला कि तुम्हारे नाम में ‘CH’ का क्या मतलब है! सिंगर का ट्रोलर्स को दिया ये जवाब इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में है.

ऐसे मिली थी भारत की नागरिकता

बता दें कि सिंगर अदनान सामी इंग्लैंड में पैदा हुए थे और उनके पास पाकिस्तान की नागरिकता थी. हालांकि वह कई सालों से भारत में काम कर रहे थे, जिसके बाद साल 2016 में उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई थी. तबसे वह अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रह रहे हैं. उन्होंने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पाकिस्तान में खतरा महसूस होता है. यही वजह है कि वह भारत में रहना चाहते हैं, हालांकि यहां की नागरिकता पाने के लिए उन्हें पाकिस्तानी सरकार से लंबी लड़ाई भी लड़नी पड़ी थी.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com