कश्मीर छुट्टी मनाने जा रहे सुनील शेट्टी, पहलगाम आतंकी हमले पर बोले- ‘कश्मीर हमारा था, हमारा ही रहेगा’

‘कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा’, सुनील शेट्टी ने पहलगाम आतंकी हमले पर गुस्सा व्यक्त करते हुए कुछ ऐसा कहा कि उनका वीडियो देखते ही देखते सुर्खियों में आ गया.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए.आतंकियों ने जिस तरह निहत्थे सैलानियों को अपना शिकार बनाया है, उनसे उनका धर्म पूछकर गोलियां दागी उससे पूरा देश गम और गुस्से में है. वहीं हमसे में हिंदुओं के बहे खून पर बाॅलीवुड सेलेब्स भी लगातार अपना दुख जाहिर कर रहे हैं और इस हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में बॉर्डर एक्टर सुनील शेट्टी ( Suniel Shetty) ने पहलगाम आतंकी हमले पर गुस्सा व्यक्त किया है.

सुनील शेट्टी ने पहलगाम हमले पर कही येa बात

सुनील शेट्टी ने पहलगाम आतंकी हमले पर एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘देश आतंकवादियों से नहीं डरता. इस वक्त हमें भारतीयों के रूप में एकजुट रहने की जरूरत है. हमें उन लोगों के जाल में नहीं फंसना चाहिए जो डर और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि एकजुट रहना चाहिए. उनको दिखाना है कि कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा.’

 

अगली छुट्टी में कश्मीर जाने की कही बात

सुनील शेट्टी ने इंटरव्यू में आगे कहा कि ‘हम लोगों को एक यही काम करना है हमें ये फैसला करना है कि आज से अगली छुट्टी जो हमारी होगी, वो कश्मीर में ही होगी और कहीं नहीं होगी. आतंकियों को ये दिखाना है कि हमें डर नहीं है, और वाकई में डर नहीं है.’ सुनील शेट्टी का दिया गया ये बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. बता दें कि सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ इन दिनों चर्चा में हैं. बीते दिनों खबर आई थी कि उनकी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर कनु चौहान ने ये बड़ा फैसला लिया है. यह फिल्म 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com