‘कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा’, सुनील शेट्टी ने पहलगाम आतंकी हमले पर गुस्सा व्यक्त करते हुए कुछ ऐसा कहा कि उनका वीडियो देखते ही देखते सुर्खियों में आ गया.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए.आतंकियों ने जिस तरह निहत्थे सैलानियों को अपना शिकार बनाया है, उनसे उनका धर्म पूछकर गोलियां दागी उससे पूरा देश गम और गुस्से में है. वहीं हमसे में हिंदुओं के बहे खून पर बाॅलीवुड सेलेब्स भी लगातार अपना दुख जाहिर कर रहे हैं और इस हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं. इसी बीच अब हाल ही में बॉर्डर एक्टर सुनील शेट्टी ( Suniel Shetty) ने पहलगाम आतंकी हमले पर गुस्सा व्यक्त किया है.