राखी गुलजार की ‘आमार बॉस’ का ट्रेलर जारी, घर और काम के बीच तालमेल बनाने की जद्दोजहद में जुटे शिबोप्रसाद

मुंबई। बंगाली फिल्म आमार बॉस की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। मेकर्स ने पहले फिल्म का पोस्टर शेयर किया था और अब इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर बेहद शानदार है, जो आपके दिल को छू लेगा। खास बात यह है कि इसमें मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार 22 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही हैं।

आमार बॉस का निर्देशन नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने किया है, और इसमें राखी गुलजार के अलावा शिबोप्रसाद मुखर्जी भी लीड रोल में हैं।

फिल्म में राखी गुलजार शुभ्रा गोस्वामी के किरदार में हैं। शिबोप्रसाद मुखर्जी उनके बेटे अनीमेष की भूमिका में हैं।

ट्रेलर में शुभ्रा गोस्वामी और उनके बेटे अनीमेष गोस्वामी की कहानी दिखाई गई है। अनीमेष के दो अलग-अलग रूप हैं। घर पर वह एक ऐसा बेटा है जो अपनी बूढ़ी मां का बहुत ख्याल रखता है, प्यार करता है। उनके साथ खाना खाता है, उनके साथ कीमती पल बिताता है। वहीं ऑफिस में वह बिल्कुल अलग है। वहां वह कड़क और बहुत ज्यादा डिमांडिंग बॉस है। अगर जरूरत पड़ी, तो वह किसी की नौकरी तक छीनने से परहेज नहीं करता।

कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है जब उसकी मां शुभ्रा गोस्वामी उसके ऑफिस में जाती हैं और दबाव और डर के माहौल को पूरी तरह बदल देती हैं।

फिल्म को लेकर राखी गुलजार ने कहा, आमार बॉस कोई आम फिल्म नहीं है। यह एक ऐसी कहानी है जो दिल से निकली है और दर्शकों के दिल तक पहुंचेगी। यह देखने के बाद भी लंबे समय तक दर्शकों को याद रहेगी।

शिबोप्रसाद मुखर्जी ने कहा- यह सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि आज की जिंदगी की उस जद्दोजहद को दिखाती है जिसमें हम घर और काम के बीच तालमेल बैठाने की कोशिश करते हैं।

एक्टर ने राखी गुलजार के साथ काम करने को एक बड़ा सम्मान बताते हुए कहा कि सेट पर उनकी मौजूदगी, उनका जोश, और जिस गहराई से उन्होंने शुभ्रा गोस्वामी का किरदार निभाया, वह लाजवाब है। उन्होंने हर सीन को जादुई बना दिया।

आमार बॉस एक ऐसी फिल्म है जो अलग-अलग पीढ़ियों की सोच में फर्क, मां-बेटे जैसे रिश्तों की गहराई और ऑफिस के तनाव में खोती जा रही इंसानियत को बहुत ही संवेदनशील ढंग से दिखाती है।

यह फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com