सोने-चांदी का भाव इतना ज्यादा बढ़ चुका है, आम लोग इसे शायद ही ले पाएं. अक्षय तृतीया पर कुछ नया लेने के लिए आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या लें, तो इस आर्टिकल से मदद ले सकते हैं.
हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को एक बहुत ही शुभ दिन माना गया है. इस बार ये खास दिन 30 अप्रैल 2025 को मनाया जा रहा है. मान्यता है कि इस दिन जो भी चीज आप खरीदते हैं या जो भी काम शुरू करते हैं, वो कभी खत्म नहीं होता. यानी केवल बढ़ता ही है. पहले लोग इस दिन केवल सोना खरीदा करते थे, लेकिन अब जमाना बदल गया है. आज के दौर में लोग सोने के साथ-साथ साड़ियां, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, हेल्दी स्नैक्स, Lifestyle प्रोडक्ट्स और वेलनेस किट्स भी ले रहे हैं. ताकि ये उनकी रोजाना की दिनचर्या में काम आ पाएं.
अक्षय का मतलब होता है जो कभी खत्म न हो. इसलिए इस दिन कोई भी चीज़ खरीदना या नया काम शुरू करना बहुत शुभ माना जाता है. अब चाहे वो एक नई ड्रेस हो, स्किनकेयर का बॉक्स हो या कोई छोटा-सा गिफ्ट. लोगों को लगता है कि इससे पॉजिटिव एनर्जी आती है और तरक्की मिलती है. देश के हर एक कोने में इस खास दिन को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. सभी अपनी-अपनी जरूरत का सामान लेते हैं. आइए इस What to buy on Akshaya Tritiya गाइड में जानते हैं कि अगर आप उत्तर भारत, पूर्वी भारत, पश्चिम भारत और दक्षिण भारत से संबंध रखते हैं, तो क्या ले सकते हैं.
अक्षय तृतीया पर कौन-कौन सी चीजें ले सकते हैं?
1. उत्तर भारत (दिल्ली, यूपी, पंजाब, राजस्थान)
आप उत्तर भारत से आते हैं, तो अक्षय तृतीया पर नई साड़ियां, कुर्ता सेट, एम्ब्रॉइडरी वाले दुपट्टे और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स जैसे सीरम और फेस ऑयल्स ले सकते हैं. इस दिन खाने में शाही टुकड़ा, पनीर टिक्का और चोले भटूरे जैसी डिशेज बनती हैं.
2. पूर्वी भारत (बंगाल, ओडिशा, बिहार, असम)
अगर आप पूर्वी भारत से आते हैं, तो हल्के कॉटन के कपड़े जैसे जामदानी साड़ी और हैंडमेड ब्यूटी प्रोडक्ट्स ले सकते हैं. पखाला भात, माछेर झोल और रसगुल्ला जैसे व्यंजन यहां के स्वाद की पहचान हैं.
3. पश्चिम भारत (महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा)
यहां के लोगों को स्टाइलिश अनारकली, ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, बोल्ड लिपस्टिक और स्पा किट्स लेना बेहद पसंद होता है. अक्षय तृतीया पर महिलाएं ये Modern Gifts For Akshaya Tritiya ले सकती हैं. खाने में इस दिन पूरन पोली, श्रीखंड और ड्राई फ्रूट लड्डू का मजा लिया जाता है.
4. दक्षिण भारत (तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक)
दक्षिण भारत में अक्षय तृतीया के दिन ट्रेडिशनल सिल्क साड़ियां, धोती और गोल्डन ज्वेलरी का चलन है. लोग स्किन और हेल्थ को लेकर सजग रहते हैं और न्यूट्रिशन बेस्ड स्किनकेयर लेते हैं. खाने में पायसम और बिसी बेले भात जैसे पकवान बनते हैं.
5. मध्य भारत (एमपी और छत्तीसगढ़)
यहां के लोग हल्के रंगों की साड़ियां, नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स और हर्बल टीज पसंद करते हैं. स्वाद की बात करें तो मावा जलेबी और साबूदाना खिचड़ी खूब बनती है. अक्षय तृतीया पर आप ये सारी चीजें मंगवा सकते हैं.
6. उत्तर-पूर्व भारत
यहां का फोकस हैंडमेड फैशन, ट्राइबल ज्वेलरी और नेचुरल स्किनकेयर पर ज्यादा होता है. आप उत्तर-पूर्व भारत से आते हैं, तो इन चीजों को अक्षय तृतीया पर ऑर्डर कर सकते हैं. खाने में बांस की करी, स्मोक्ड पोर्क और ब्लैक राइस पुडिंग जैसे अनोखे व्यंजन रखें.