सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद की ओटीटी डेब्यू ‘ज्वेल थीफ – द हीस्ट बिगिन्स’ का अनोखा प्रचार अभियान बना चर्चा का विषय

मुंबई। मार्फ्लिक्स पिक्चर्स सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद, नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर अपनी अगली फिल्म ‘ज्वेल थीफ – द हीस्ट बिगिन्स’ को सुपरहिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। और अब तक जो माहौल बन चुका है, वो वाकई चर्चा का विषय बन गया है। फरवरी में रिलीज़ हुए टीज़र ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी थी। इसके बाद फिल्म का गाना जादू रिलीज़ हुआ, जिसने देशभर के म्यूज़िक चार्ट्स में टॉप किया। इसके अलावा फिल्म का टाइटल ट्रैक ज्वेल थीफ और बहुप्रतीक्षित ट्रेलर ने दर्शकों की उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया। 25 अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही ज्वेल थीफ 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है – वजह है इसकी दमदार स्टारकास्ट: सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल के कपूर। साथ ही मेकर्स का वादा कि यह फिल्म ओटीटी पर भी थिएटर जैसा अनुभव देगी।
दरअसल, प्रमोशंस में कोई कमी न छोड़ते हुए, नेटफ्लिक्स ने गुरिल्ला मार्केटिंग का सहारा लिया और मुंबई की व्यस्त सड़कों पर एक चलती-फिरती झलक दिखाई एक बेहद आकर्षक रेड सन डायमंड की, जो डकैती फिल्म में कहानी की केंद्रीय वस्तु है। इस आकर्षक प्रचार वाहन ने सोशल मीडिया और लोगों के बीच तुरंत ध्यान खींचा, और कई लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद किया।

इस मोबाइल डिस्प्ले से आगे बढ़ते हुए, नेटफ्लिक्स और मेकर्स ने थिएटर जैसा अनुभव देने के अपने वादे को निभाने के लिए एक लोकप्रिय इंफ्लुएंसर के साथ वीडियो शूट किया, जिसमें लाइव एक्टर्स की परफॉर्मेंस का भ्रम पैदा करके, ओटीटी पर एक ‘नाटकीय अनुभव’ देने की अपनी प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया।

ये सावधानीपूर्वक प्लान किए गए प्रमोशनल स्टंट्स ने ज्वेल थीफ के प्रचार को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया है – और यह फिल्म, जो सिद्धार्थ आनंद और ममता आनंद का ओटीटी डेब्यू है, पहले से ही खूब चर्चा बटोर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com