‘छावा’ ने 25वें दिन कितनी की कमाई?
जैसा कि हम सभी जानते हैं छावा सिनेमाघरों में शानदार परफॉर्मेंस कर रही है. जहां, फिल्म को रिलीज हुए अब एक महीना होने वाला है, वहीं फैंस लगातार इस फिल्म को अपना प्यार दे रहे हैं. ये फिल्म जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मकर रही है उसे देखकर तो ऐसा लगता है कि अभी ये फिल्म यहां पर नहीं रुकने वाली है.
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस फिल्म ने फैंस पर जादू किया हुआ है. इसके अलावा ‘छावा’ की एंटरटेनिंग कहानी, ग्रैंड विजुअल और यकीनन विक्की कौशल की शानदार एक्टिंग ने इसे साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बना दिया है. साथ ही एक दिलचस्प बात तो ये है कि फिल्म देश ही नहीं दुनियाभर में हंगामा मचा रही है और शानदार कमाई कर रही है. इसने 25वें दिन, आधिकारिक तौर पर दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया.
छावा की मच रही धूम
आपको बता दें कि सैकनिलक के अनुसार, विक्की कौशल की फिल्म छावा ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 85 करोड़ रुपये की कमाई की है. जबकि भारत में इसका कुल ग्रॉस कलेक्शन 620.3 करोड़ रुपये है. 25वें दिन के एंड तक, छावा ने दुनिया भर में 705.3 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.