बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ‘बाबू भैया’ यानी की अनुराग डोभाल ने अपनी गर्लफ्रेंड संग सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इस समय सोशल मीडिया पर बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ‘बाबू भैया’ के नाम से मशहूर अनुराग डोभाल छाए हुए हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड रितिका चौहान संग सगाई कर ली है. जी हां, यूके राइडर ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजदगी में सगाई की है. वहीं अब दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
जैसा कि सभी को मालूम है कि अनुराग और रितिका की प्रेम कहानी कितनी खास है. कुछ समय पहले ही इस कपल ने एक पारंपरिक रोका सेरेमनी की थी, जिसे दोनों के परिवारवालों ने बेहद शानदार तरीके से मनाया था. वहीं अब अनुराग ने अपनी और रितिका की सगाई की खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इन फोटोज में जहां रितिका हल्के रंग के लहंगे में नजर आईं, तो वहीं अनुराग डोभाल ने इस खास मौके के लिए काले रंग की ड्रेस को चुना. इस वीडियो में दोनों के बीच के प्यार के लम्हे को कैद किया गया है. वहीं एक वीडियो को शेयर करते हुए अनुराग ने कैप्शन में लिखा, ‘हमेशा के लिए साथ.’
अनुराग ने बताया कब होगी शादी?
आपको बता दें कि सगाई होने के बाद अनुराग डोभाल ने अपनी शादी की योजना को लेकर भी बात की. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ‘मैं किसी और की तरह नहीं हूं कि जो बाहर कुछ कहे और अंदर कुछ और. मैंने अपनी लड़की का सम्मान हमेशा किया है और आगे भी करता रहूंगा. हम इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं.’ अनुराग का ये बयान बिग बॉस के अंदर के हालत को लेकर था, जिसमें अनुराग ने खुद को एक सच्चे और इमानदार इंसान के तौर पर पेश किया था.