फिल्म ‘थप्पड़’ के 5 साल पूरे होने पर पावेल गुलाटी ने तापसू पन्नू से मांगी माफी, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ को 5 साल पूरे हो गए. इस मौके पर एक्ट्रेस के को-एक्टर ने पोस्टर कर हसीना से माफी मांगी हैं. चलिए जानते हैं इसकी वजह?

तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ (Thappad) ने 28 फरवरी को 5 साल पूरे कर लिए है. साल 2020 में रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और इसने ठीक-ठाक कमाई की थी. वहीं, अब फिल्म के 5 साल पूरे होने पर तापसू के साथ लीड रोल में नजर आए एक्टर पावेल गुलाटी ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की है, इसके साथ ही उन्होंने तापसी से माफी भी मांगी है. चलिए जानते हैं इसकी वजह.

पावेल गुलाटी ने शेयर किया पोस्ट

पावेल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कि है, जिसमें वो तापसी और फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा के साथ नज़र आ रहे हैं. पावेल ने लिखा- ‘5 साल पहले एक सपना सच हुआ था और मैं अब भी उसे जी रहा हूं.’ पावेल ने ये भी बताया कि थप्पड़ उनके जीवन की सबसे खास फिल्मों में से एक रहेगी क्योंकि इस फिल्म ने उन्हें वह इंसान बनाया है जो वह वाकई हैं. उन्होंने एक बार फिर से उस समय में वापस जाने कि इच्छा जताई. पोस्ट के अंत में पावेल ने अनुभव सिन्हा का तहे दिल से शुक्रिया किया. वहीं, तापसी से माफी मांगी क्योंकि उन्हें थप्पड़ वाले शॉर्ट के लिए 6 रीटेक्स लेने पड़ गए थे जिसका उन्हें बहुत खेद है.

तापसी की फिल्म कैसे साबित हुई एक अलग उदाहरण

बॉलीवुड में थप्पड़ जैसी चुनिंदा फिल्में ही हैं जो कंटेंट ओरिएंटेड हैं और दर्शकों के दिलों पर एक छाप छोड़ जाती हैं. ये फिल्में समाज के लिए एक महत्वपूर्ण उदाहरण साबित हो सकती है. थप्पड़ उन्हीं में से एक फिल्म है जिसे न सिर्फ दर्शकों ने पसंद किया था बल्कि क्रिटिक्स ने भी ख़ूब जमकर तारीफ की थी. फिल्म की कहानी आधारित है औरतों पर की जाने वाली बंदिशो पर और उससे जुड़े कुछ और पहलुओं पर जो आज भी लोगों के मन और समाज से जुड़ा हुआ एक अभिन्न अंग है.

फिल्म में तापसी पन्नू और पावेल गुलाटी समेत, कुमुद मिश्रा, रत्ना पाठक शाह, मानव कौल, माया सराओ और तन्वी आज़मी ने भी मुख्य भूमिका निभाई है. थप्पड़ ने कई सारे अवॉर्ड शोज़ में भी खूब सुर्खियां बटोरी थी और साथ ही साथ 66th फिल्मफेयर अवार्ड्स में भी कुल 15 नॉमिनेशंस  हासिल किए थे.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com