बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा 218 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है अस्पताल
शाम को भोपाल पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, भाजपा विधायकों और पदाधिकारियों से करेंगे संवाद
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (रविवार को) मध्य प्रदेश दौरे पर छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा (राजनगर) में बागेश्वर धाम जन सेवा समिति द्वारा निर्मित किये जाने वाले बालाजी मेडिकल साईंस एण्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट (कैंसर अस्पताल) का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री भोपाल पहुंचेंगे और यहां भाजपा पदाधिकारियों, पार्टी के सांसदों-विधायकों से संवाद करेंगे।
इस संबंध में मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से विशेष विमान द्वारा दोपहर 12:30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट आएंगे और यहां से हेलीकाप्टर से दोपहर एक बजे बागेश्वर धाम पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी यहां 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं एक दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि अगले दो दिन मध्य प्रदेश के विकास को समर्पित रहेंगे। इसी कड़ी में 23 फरवरी को दोपहर दो बजे छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखूंगा। वहीं 24 फरवरी को भोपाल में सुबह करीब 10 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का भी शुभारंभ करूंगा।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि बागेश्वर धाम में विशेष कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। इसके लिये 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की जा चुकी है। कैंसर अस्पताल 36 माह में बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इसके पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से गरीब कैंसर रोगियों को नि:शुल्क उपचार किया जायेगा। इसका नाम बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस ऑफ इंस्टीट्यूट रिसर्च सेंटर होगा। यह अस्पताल गरीब और जरूरतमंद मरीजों की सेवा के लिए समर्पित होगा।