इराक लेबनान की हर संभव मदद का आश्वासन देता है : पीएम सुदानी

बगदाद। इराकी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने लेबनानियों की हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा है कि वो ईंधन भी उपलब्ध कराएंगे।

अल-सुदानी के मीडिया कार्यालय ने बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, अपने लेबनानी समकक्ष नवाफ सलाम के साथ फोन पर बातचीत के दौरान हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तरीकों और क्षेत्र में नवीनतम घटनाक्रमों पर चर्चा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इराकी प्रधानमंत्री ने वादा किया कि इराक लेबनान की पूरी मदद करेगा। विशेष रूप से ईंधन उपलब्ध कराएगा। जिससे देश विभिन्न चुनौतियों से निपट सके।

बयान के अनुसार, अल-सुदानी ने अपने लेबनानी समकक्ष को नई जिम्मेदारियों को लेकर हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि इराक लेबनान के लोगों को, विशेष रूप से ईंधन उपलब्ध कराने और विभिन्न चुनौतियों का सामना करने में मदद करेगा साथ ही मंत्रिपरिषद के निर्णयों के कार्यान्वयन में भी निरंतर सहयोग देता रहेगा।

अपनी ओर से, सलाम ने विभिन्न स्तरों पर और सभी क्षेत्रों में इराक के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त प्रयासों के महत्व को बताया।

एक अधिकारी ने शफाक समाचार एजेंसी को बताया कि इराकी मंत्रिमंडल ने 26 नवंबर, 2024 को प्रधान मंत्री अल-सुदानी की अध्यक्षता में अपना नियमित सत्र आयोजित किया। इसमें कई घरेलू मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्र में विकास पर चर्चा की गई।

क्षेत्रीय स्थिति के बारे में, अधिकारी ने पुष्टि की कि मंत्रिमंडल दोनों देशों में संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय में लेबनान को ईंधन भेजने पर चर्चा करेगा, ताकि संगठित वितरण के लिए सभी आवश्यक अनुमोदन सुनिश्चित हो सकें।

लेबनान पर युद्ध की शुरुआत के बाद से, बगदाद ने सरकारी और निजी दोनों स्तरों पर राहत अभियान शुरू किए हैं। इससे लेबनान को भोजन, ईंधन और सैकड़ों टन सहायता सामग्री प्रदान की गई है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com