भारत – फिलीपींस राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ, सेबू में सांस्कृतिक शिखर सम्मेलन का आयोजन

सेबू। दक्षिण फिलीपींस के सेबू शहर में भारत-फिलीपींस सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भारत और फिलीपींस के राजनयिक रिश्तों की स्थापना के 75 साल पूरे होने पर किया गया। इस दौरान तमिल संत और कवि तिरुवल्लुवर की एक प्रतिमा का अनावरण किया गया।

राजदूत हर्ष कुमार जैन ने शनिवार को सेबू के गुल्लास कॉलेज ऑफ मेडिसिन (जीसीएम) में तमिल संत और कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके साथ ही उन्होंने भारत-फिलीपींस सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान शिखर सम्मेलन में भाग लिया। फिलीपींस स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।

दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मनाने के एक हिस्से के रूप में जीसीएम में शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम जीसीएम के मुख्य कार्यकारी सलाहकार डॉ. डेविड पिल्लई के नेतृत्व में हुआ, जिन्होंने कॉलेज में तिरुवल्लुवर प्रतिमा की स्थापना की थी।

शाम को भारतीय और फिलिपिनो सांस्कृतिक दलों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं और और गणमान्य व्यक्तियों ने लोगों को संबोधित किया।

कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति ग्लोरिया मैकापगल अरोयो, केंद्रीय, प्रांतीय और शहरी सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी, राजनयिक, भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य, भारत और फिलीपींस के अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।

इससे पहले नवंबर 2024 में, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने नई दिल्ली में फिलीपींस के दूतावास की ओर से आयोजित भारत-फिलीपींस राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोह में भाग लिया था।

कई अन्य देशों की तरह, फिलीपींस भी भारत के साथ सभ्यतागत संबंध साझा करता है। फिलीपींस की स्थानीय भाषा तागालोग में संस्कृत मूल के कई शब्द पाए जाते हैं।

मनीला और फिलीपींस के अन्य हिस्सों में, भारत के त्योहारों, गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रीय एकता दिवस, संविधान दिवस, प्रवासी भारतीय दिवस जैसे अन्य महत्वपूर्ण दिनों पर अक्सर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com