‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद में जहां कई स्टार्स समय और रणवीर की आलोचना कर रहे हैं. वहीं, कुछ उनके सपोर्ट पर भी उतरे हैं.
समय रैना (Samay Raina) का मोस्ट पॉपुलर शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवादों से घिरा हुआ है. हाल ही में शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) ने पेरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी की थी, जिसके बाद से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में बीते दिन यूट्यूबर समय रैना ने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. इस बीच जहां कई स्टार्स समय और रणवीर की आलोचना कर रहे हैं. वहीं, कुछ उनके सपोर्ट पर भी उतरे हैं. चलिए जानते हैं किस स्टार ने क्या कहा.
अली गोनी ने किया सपोर्ट
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर हुए विवाद के बाद अब समय रैना ने शो के सभी एपिसोड डिलीट कर दिए हैं. ऐसे में टीवी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) ने समय रैना का सपोर्ट किया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘उन्होंने समय को लेटेंट के सभी एपिसोड हटाने के लिए मजबूर किया. यह अच्छा नहीं है. उस 1 एपिसोड को हटा देना चाहिए था बस. उन्होंने इस शो को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. जहां कुछ दिन पहले हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा था अब हर कोई उनके खिलाफ है. हा हा क्या यार.’
वीर दास ने कही ये बात
बॉलिवुड एक्टर और कॉमेजडियन वीर दास (Vir Das) ने भी इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा- ‘नए मीडिया को दबाने की कोशिश की जा रही है, जिनके पास ज्यादा व्यूअर्स और इम्पैक्ट है. अगर हम अच्छे कॉमेडी पर चर्चा कर रहे हैं, तो हमें अच्छी पत्रकारिता पर भी ध्यान देना चाहिए और सवाल उठाना चाहिए.’
माफ कर दो यार- पूनम पांडे
इस मामले में बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे ने भी समय और रणवीर का सपोर्ट किया है. उन्होंने लिखा- ‘रणवीर के बारे में बहुत कुछ पढ़ रही हूं. बस करो यार, गलती हो गई उससे, बच्चे की जान लोगे? माफ कर दो यार.’ बता दें कि पूनम पांडे भी समय रैना के शो के एक एपिसोड का हिस्सा रह चुकी है. इससे पहले उर्फी जावेद (Uorfi Javed) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने भी इन्हें माफ करने की बात कही थी और कहा था कि ये जेल जाना डिसर्व नहीं करते हैं.