वरुण धवन ने ठुकराया था समय रैना के शो का ऑफर, रणवीर इलाहाबादिया को बताया था कारण

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ इन दिनों चर्चा में है. इस बीच वरुण धवन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें शो का ऑफर दिया गया था.

स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ (India’s Got Latent) इन दिनों चर्चा में है. पॉपुलर पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के माता-पिता को लेकर अश्लील सवाल करने के बाद से ही ये मामला विवादों में फंस गया है. बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी कई स्टार्स रणवीर और शो को लेकर गुस्सा जाहिर कर चुके है. वहीं, इस बीच एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने इस शो में जाने से मना किया था. खास बात ये है कि उन्होंने ये बात रणवीर इलाहाबादिया से कही थी.

वरुण ने ठुकराया था शो का ऑफर

वरुण धवन ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट (Ranveer Allahabadia Podcast) में समय रैना के शो के बारे में बात की थी. इस दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें शो का ऑफर आया था, लेकिन वो नहीं गए. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझे शो पर बुलाया था.

ईमानदारी से कहूं तो मैं जाना बहुत पसंद करूंगा. मुझे ऐसे वातावरण में मजा आता है. मुझे कैंसिल होने का डर नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि इससे शो पर निगेटिव असर पड़ेगा. उस तरह के ह्यूमर पर जितनी नजरें होंगी, उतना क्रॉसफायर होने के चांस हैं.’

एक्टर ने कही थी बवाल होने की बात

वरुण धवन ने आगे कहा था, ‘मैं ये शो एक सांस में कर सकता हूं. मुझे अपनी चिंता नहीं है लेकिन जिस टीम के साथ मैं काम करता हूं, वो परेशान होगी. मुझे इसे तब करना होगा जब मैं कुछ प्रमोट न कर रहा हूं, क्योंकि इसमें जरूर बवाल होगा.’ वहीं, अब लोग कह रहे हैं कि वरुण को पता था कि अगर वो शो में जाएंगे तो क्या होगा. बता दें,  रणवीर इलाहाबादिया ने इंडिया गॉट लेटेंट शो में माता-पिता को लेकर विवादित टिप्पणी की. जिसके बाद उनकी आलोचना की जा रही है. ये विवाद इतना बढ़ गया है कि उनके खिलाफ केस दर्ज किए जा चुके हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com