साउथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन इन दिनों अपनी फिल्म ‘विदामुयार्ची’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच एक्ट्रेस को लेकर खबर आ रही है कि उनका X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी पर दी है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस से इस समस्या के ठीक होने तक किसी भी पोस्ट पर यकीन ना करने की बात कही है.
पोस्ट शेयर कर कही ये बात
तृषा कृष्णन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट पर लिखा- ‘मेरा X अकाउंट हैक हो गया है, जो भी पोस्ट किया गया है, वह मेरा नहीं है. कृपया ध्यान रखें और जब तक यह ठीक नहीं हो जाता, तब तक के लिए धन्यवाद.’बता दें, एक्ट्रेस के अकाउंट से क्रिप्टो करेंसी लाइव का पोस्ट किया गया, जो एक्ट्रेस का नहीं है. बता दें, ये पहला मौका नहीं है, जब किसी फिल्म सितारे का सोशल मीडिया हैंडल हैक हुआ हो, इससे पहले अर्जुन रामपाल, जावेद अख्तर जैसे तमाम दिग्गजों के एक्स अकाउंट हैक किए जा चुके हैं.
तृषा कृष्णन का वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस तृषा कृष्ण की वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘विदामुयार्ची’ चर्चा में बनी हुई है. ये फिल्म इसी महीने 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में तृषा ने सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) की पत्नी का रोल निभाया है. बता दें, डेढ़ महीने पहले एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने अपने डॉग को खो दिया था, जिसे वो अपने बेटे की तरह प्यार करती थीं. एक्ट्रेस ने कहा था- ‘मेरे बेटे जोरो का इस क्रिसमस की सुबह निधन हो गया. जो लोग मुझे अच्छी तरह से जानते हैं, वे जानते हैं कि मेरे जीवन का अब कोई मतलब नहीं है. मैं और मेरा परिवार टूट गए हैं और सदमे की स्थिति में हैं.’