प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान एआई शिखर सम्मेलन के इतर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार से मुलाकात की. पीएम मोदी वेंस के बेटे के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए और उन्हें गिफ्ट दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय फ्रांस दौरे पर हैं. इस बीच पीएम मोदी ने मंगलवार को पेरिस में आयोजित एआई एक्शन शिखर सम्मेलन में शिरकत की. सम्मेलन के इतर पीएम मोदी ने पेरिस में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के परिवार से भी मुलाकात की. दरअसल, पीएम मोदी जेडी वेंस के बेटे विवेक के बर्थडे पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान पीएम मोदी ने वेंस के बेटे को गिफ्ट देकर शुभकामनाएं दी.
उपराष्ट्रपति वेंस के परिवार से मिले पीएम मोदी
इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी जेडी वेंस की भारतीय मूल की पत्नी ऊषा वेंस से भी मिले. पीएम मोदी अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. इस दौरान ली गई कुछ तस्वीरों को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है. जिसमें पीएम मोदी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, उनकी पत्नी ऊषा और उनके बेटे इवान और विवेक के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने एक्स पर साझा की तस्वीरें
प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात के दौरान ली गई कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की हैं. पीएम मोदी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार के साथ एक शानदार मुलाकात हुई. हमने विभिन्न विषयों पर बहुत अच्छी बातचीत की. उनके बेटे विवेक के बर्थडे की पार्टी में शामिल होकर बहुत खुशी हुई.”
उपराष्ट्रपति वेंस ने जताया पीएम मोदी का आभार
पीएम मोदी द्वारा शेयर की गईं तस्वीरों पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी प्रतिक्रिया दी. जेडी वेंस ने पीएम मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी बहुत दयालु हैं और हमारे बच्चों ने सच में गिफ्ट्स का आनंद उठाया. मैं इस अद्भुत बातचीत के लिए उनका आभारी हूं.”
एआई समिट के बाद हुई मुलाकात
पीएमओ की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेडी वेंस के बीच द्विपक्षीय वार्ता का वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें वेंस की पत्नी ऊषा दोनों नेताओं को देखती हुई नजर आ रही हैं. जेडी वेंस और पीएम मोदी के बीच ये मुलाकात एआई शिखर सम्मेलन के तुरंत बाद हुई. अपने संबोधन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने सह-अध्यक्षता कर रहे पीएम मोदी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सकारात्मक रुख का स्वागत किया. वेंस ने कहा कि, “मैं पीएम मोदी की बात की सराहना करता हूं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लोगों को सुविधा प्रदान करेगा, जिससे उत्पादक बढ़ेगा.” उन्होंने कहा कि यह इंसानों की जगह नहीं लेगा.