पैरेंट्स को लेकर अश्लील सवाल पूछने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी, शेयर किया Video

बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने पैरेंट्स को लेकर अश्लील सवाल पूछने के बाद अब वीडियो शेयर कर माफी मांगी है.

आध्यात्मिक और मोटिवेशनल कंटेंट बनाने वाले मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. माता-पिता को लेकर विवादित बयान देने के बाद रणवीर समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. इसी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई की जाने की बात कही है. इस बीच, अब रणवीर अलाहबादिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर माफी मांगी है.

रणवीर अलाहबादिया ने मागी माफी

माता-पिता को लेकर विवादित बयान देने के बाद  रणवीर ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है.  यूट्यूबर और पॉडकास्टर ने कहा- ‘मेरा मज़ाक ठीक नहीं था… मेरी तरफ से गलती हुई है. हर उम्र के लोग मेरा पॉडकास्ट देखते हैं और मैं वो ज़िम्मेदारी समझता हूं. परिवार का अपमान करने के बारे में मैं कभी सोच भी नहीं सकता. मैं वादा करता हूं कि मैं सुधार करूंगा.’ इसी के साथ रणवीर ने शो के मेकर्स से इस वीडियो को हटाने की मांग की है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हाल ही में  रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना  (Samay Raina) के इंडियाज़ गॉट लेटेंट  शो (India Got Latent Show) पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से  आपत्तिजनक और शर्मनाक  सवाल किया. रणबीर ने पूछा- ”क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर इंटीमेट होते देखना पसंद करेंगे, या आप एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?’ रणवीर के इस बयान के बाद से ही लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com