विश्व मानवाधिकार परिषद का 11 वें स्थापना दिवस पर आयोजित अवॉर्ड समारोह सम्पन्न

अन्नामय्या: विश्व मानवाधिकार परिषद आंध्र प्रदेश के जनपद अन्नामय्या के कस्बा रेलवे कुडूरु में तेजा भारत गेस्ट हाउस में प्रदेश अध्यक्ष आंध्र प्रदेश श्री शेख मस्तान साहेब की अगुवाई में 9 वा अवॉर्ड सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। अयोजित अवॉर्ड समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर एम आर अंसारी जी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत वर्ष का पहला प्रदेश है जो लगातार दूसरी बार अवॉर्ड प्रोग्राम का आयोजन कर रहा है जिसके लिए हम श्री शेख मस्तान साहेब एवं उनकी पूरी टीम को बहुत बहुत मुबारक बाद देते हुए कहा हम उम्मीद करते हैं कि इसी तरह सभी प्रदेश के पदाधिकारी काम करेंगे हमारा मकसद है कि देश में हर नागरिक को संविधान में बराबर का हक दिया गया है कोई भेदभाव नहीं किया गया है चाहे वह किसी भी धर्म जाति का हो सब बराबर है। हम शिक्षा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सभी भारतवासियों का अधिकार है और सभी को अधिकारों के मामले में समानता हासिल है प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के सभी प्रकार के अधिकार और स्वतंत्रता दी गई है नस्ल रंग लिंग भाषा धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता।

इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एम अनवारूल हक़ ने कहा कि हमने देशभर में हजारों गरीब परिवारों की मदद की, बेसहारा बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की, तथा मासूम बच्चों को मजदूरी से छुटकारा दिलाया, देश की अलग-अलग जेलों में हजारों निर्दोष कैदियों को जरूरत का सामान वितरित किया, जो निर्दोष जेलों में बंद है जांच के बाद हजारों लोगों के मुकदमे लड़ने का कार्य किया जा रहा है अलग-अलग प्रदेशों में नि:शुल्क ऑपरेशन कराए गए, नि:शुल्क कानूनी सहायता केंद्र, नि:शुल्क चिकित्सा कैंप, नि:शुल्क शिक्षा पर काम किया जा रहा है। विश्व मानवाधिकार परिषद परिवार अपने स्तर से पूरा प्रयास कर रहा है, कि हर पीड़ित इंसान को इंसाफ और उसका अधिकार मिले उन्होंने बताया कि विश्व मानवाधिकार परिषद की टीम ने सैकड़ों पति-पत्नी के ऐसे विवाद जिन में तलाक होने वाली थी उनमें समझौता करा फिर से नया जीवन बख्शा और देश के हर नागरिक में समानता का अधिकार,सम्मान,संरक्षण, का अधिकार, तथा बिना भेदभाव के कानून की नजर में सब बराबर है। राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मौलाना अब्दुल समद ने कहा कि सभी को सामाजिक सुरक्षा शिक्षा,अपने देश की संस्कृति, जल,जंगलात महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आगे आना चाहिए यदि हम धर्म जाति ऊंच-नीच भेदभाव से ऊपर उठकर काम करेंगे तो देश बहुत आगे जाएगा।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी सय्यद लायक ने बताया कि हम सभी समाज के लोगों के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी इसी तरह करते रहेंगे। हम संगठन में आज से नहीं जुड़े हैं बल्कि संगठन बनने के समय से जुड़े हैं हमने अपना पूरा जीवन संगठन की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी वाई के नारायणपुरकर ने बताया कि हम एक पत्रकार होने के नाते जितना हो सकेगा मीडिया के माध्यम से संगठन के द्वारा उठाई जा रही मानव हित में आवाज़ को राष्ट्रीय एवं अंतरास्ट्रीय स्तर पर आवाज़ बुलंद करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष आर टी आई सेल तालिब रफीक बेग ने बताया कि हम लोग समाज के पीड़ित और असहाय लोगों की मदद करने के लिए विश्व मानवाधिकार परिषद से जुड़े हैं हमारा मकसद लोगो की मदद करना। प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र लीगल सेल एडवोकेट सय्यद हादी अहमद कादरी जी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम संगठन के माध्यम से आम आदमी को उनके अधिकारों के प्रति उनमें जागरूकता लाने का काम करेंगे और जगह जगह फ्री लीगल कैम्प लगाएंगे जिससे हर इंसान को अपने अधिकारो की जानकारी मिल सके।

प्रदेश अध्यक्ष आंध्र प्रदेश श्री शेख मस्तान ने सभी आने वाले मेहमानों व पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम आंध्र प्रदेश के अंदर मानवता को जिंदा रखने के लिए काम करते रहेंगे और आगे भी हमारी टीम द्वारा मानव हित में काम जारी रहेगा। इस मौके पर आम जनता के अधिकारियों के लिए एवं उनके संरक्षण हेतु बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वारा सम्मानित भी किया गया। संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं चेयरमैन सलाहकार बोर्ड एम अनवारूल हक, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मौलाना अब्दुल समद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी सैय्यद लायक, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री वाई के नारायणपुरकर , राष्ट्रीय अध्यक्ष आर टी आई सेल तालिब रफीक बेग प्रदेश अध्यक्ष लीगल सेल महाराष्ट्र एडवोकेट सय्यद हादी अहमद कादरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल श्री बथयाला चेंगलरायुलु पूर्व एमएलसी रेलवे कोडुरु, श्रीमती पुष्प लता वृद्धाश्रम अध्यक्ष,श्री सलाउद्दीन मुस्लिम समिक्य वेदिका संस्थापक, प्रदेश प्रभारी अकरम अमीन, एस अब्दुल सुबहान, एडवोकेट डायमंड अब्दुल साजिद, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती सय्यद महताज बेगम, वी विष्णुकांत, एम प्रकाश, टी श्रीनाथ, शेख परवीन, शेख अहमदुल्ला, जिला अध्यक्ष शिवा कुमार, शेख अजीम, शेख शाहिद, रोडडम शेख अब्दुल हुसैन, डाक्टर प्रशांत नीमकर, रविन्द्र टांडले, एडवोकेट अभिजीत पवार, महफूज अहमद, शेख इलियास के अलावा आंध्र प्रदेश से सैकड़ों पदाधिकारी अवॉर्ड समारोह में शामिल हुए जिनको अच्छा काम करने के लिए सम्मानित किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com