इस्राइल और गाजा के बीच अब शांति हो गई है. इस दौरान, इस्राइली सेना गाजा से पीछे हटने लगी है. शांति समझौैते के अगले चरण के लिए इस्राइली प्रतिनिधिमंडल कतर गया है.
इस्राइल और गाजा के बीच जारी युद्ध के बीच फिलहाल शांति समझौता हो गया है. इसके तहत इस्राइल हमास के गिरफ्तार कैदियों को छोड़ेगा और हमास किडनैप किए गए इस्राइली नागरिकों को छोड़ेगा. शांति समझौता अब तक सफल दिख रहा है. इस बीच, इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक प्रतिनिधिमंडल को शांति समझौते के दूसरे चरण के लिए कतर भेजा है.
गाजा में कब्जे से पीछे हट रहा है इस्राइल
सीजफायर समझौते के तहत इस्राइल की सेना गाजा के महत्वपूर्ण क्रॉसिंग प्वाइंट से पीछे हट गई है. इस्राइली सुरक्षा बलों के सूत्रों ने पुष्टि की कि गाजा के नेटजारिम कॉरिडोर से इस्राइली सेना पीछे हो गई है.
इस्राइली पीएम नेतन्याहू संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा पर गए थे. उनके वहां से लौटने के बाद इस सप्ताह इस्राइल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष रूप से बातचीत होने वाली है. हालांकि, इस्राइली पीएम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इस्राइली प्रतिनिधिमंडल महज तकनीकी मुद्दों पर ही चर्चा करेगा.
डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव ने सबको चौंकाया
बता दें, अमेरिकी दौरा के दौरान, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने जो प्रस्ताव दिया, उससे पूरी दुनिया हैरान रह गई. उन्होेंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे गाजा पट्टी के उत्तरी भाग से फलस्तीनियों को विस्थापित करेंगे. इसके बाद अमेरिका वहां अपना कब्जा करेगा. पूरा मलबा साफ करके अमेरिका उसे रिडेवल्प करेगा. ट्रंप का कहना है कि वे गाजा को आर्थिक और पर्यटन का केंद्र बनाएंगे. इसके बाद उन्होंने ऐलान किया था कि वे गाजा को रिजोर्ट सिटी में बदलेंगे.
पूरी तरह बर्बाद हो गया है गाजा
इस्राइल और हमास के बीच हुए युद्ध में गाजा पूर्ण रूप से बर्बाद हो गया. सात अक्टूबर 2024 को युद्ध के एक साल पूरे हुए थे. हालांकि, तब तक गाजा की 80 प्रतिशत कमर्शियल सुविधाएं बर्बाद हो गईं. गाजा के 87 प्रतिशत स्कूल ध्वस्त हो गए. गाजा की लगभग 1,75,000 इमारतें या तो नष्ट हो गईं या फिर क्षतिग्रस्त हो गईं. गाजा में युद्ध से पहले 36 अस्पताल थे पर अब उनकी संख्या 17 हो गई है. 68 प्रतिशत रोड नेटवर्क और 68 प्रतिशत खेती वाली जमीन भी बर्बाद हो गई.