: 12-13 फरवरी को अमेरिका के दौरे पर रहेंगे PM मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया है निमंत्रण

पीएम मोदी फ्रांस के बाद अमेरिका का दौरा करेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को न्योता भेजा है. ऐसे में 12-13 फरवरी को पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर रहेंगे.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जाने वाले हैं. 12 और 13 फरवरी को पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. अमेरिका के दौरे से पहले पीएम मोदी फ्रांस जाएंगे. 10-12 फरवरी तक पीएम मोदी फ्रांस के दौरे पर रहेंगे. वे यहां एआई शिखर सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगे. इस कार्यक्रम में अमेरिका के उप राष्ट्रपति और चीन के उप प्रधानमंत्री सहित अन्य शीर्ष नेता भी शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी की शाम को पेरिस पहुंचेंगे. फ्रांस दौरे के दौरान, पीएम मोदी मैक्रों द्वारा आयोजित रात्रि भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी यहां से सीधा अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे.

ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी का दौरा

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के बारे में बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को न्योता भेजा है. ट्रंप के निमंत्रण पर पीएम मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका में रहेंगे. बता दें कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में पीएम मोदी की ये पहली यात्रा है. पीएम मोदी की ये यात्रा से दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध को दर्शाती है.

बता दें कि ट्रंप के पहले कार्यकाल में पीएम मोदी ने 2017 और 2019 में अमेरिका का दौरा किया था. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विशेष दूत के रूप में हिस्सा लिया था. अमेरिका के नए विदेश मंत्री की पहली द्विपक्षीय मुलाकात जयशंकर के साथ ही हुई थी. इसके अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगेथ से फोन पर बात की थी.

मार्सिले में भारत खोलेगा अपना नया वाणिज्य दूतावास

पीएम मोदी फ्रांस के मार्सिले में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात करेंगे. दोनों राष्ट्र प्रमुख विभिन्न मुद्दों पर बात करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने पर चर्चा होगी. बता दें कि भारत मार्सिले में नया वाणिज्य दूतावास खोलने जा रहा है. उम्मीद है कि पीएम मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं. दूतावास की मदद से दक्षिणी फ्रांस में भारत अपनी राजनयिक उपस्थिति को और मजबूत कर सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com