यूपी के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में दुनियाभर से लोग डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. 144 साल बाद हो रहे इस महाकुंभ में भाग लेने के लिए बॉलीवुड के भी तमाम सेलेब्स बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. अब तक अनुपम खेर, रेमो डिसूजा, ममता कुलकर्णी, भाग्य श्री, सिद्धार्थ निगम, प्रियंका चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी, पूनम पांडे समेत कई मशहूर हस्तियां प्रयागराज पहुंच चुके हैं. वहीं अब ‘आश्रम’ फेम एक्ट्रेस भी महाकुंभ पहुंची और पवित्र गंगा में सन्नान किया. इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने इस दौरान मीडिया से बॉलीवुड स्टार्स की हैसियत पर बात की. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कुछ कहा.
कौन हैं ये एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं, ‘आश्रम’ फेम एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) की जो गुरुवार को महाकुंभ पहुंचीं और संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान एक्ट्रेस ने उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना भी की. एक्ट्रेस ने कहा- ‘मुझे संगम आकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहां यूपी सरकार ने काफी अच्छी व्यवस्था की है. मैंने सोशल मीडिया पर एक रील देखी थी, जिसमें एक बुजुर्ग महिला खो गई थी. हम बचपन से सुनते आ रहे हैं कि यहां इतनी भीड़ होती है कि लोग यहां आकर खो जाते हैं. मगर सरकार ने इतनी अच्छी व्यवस्था की है कि जो खोए, वे फिर से अपने परिवार को मिल गए.’
बॉलीवुड स्टार्स की हैसियत पर की बात
बोलीवुड एक्टर्स पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए ईशा ने कहा- ‘बोलीवुड एक्टर्स का काम टिप्पणी करना नहीं, एक्टिंग करना है. मैं यहां बॉलीवुड एक्टर की हैसियत से नहीं, बल्कि एक सनातनी की हैसियत से आई हूं, एक बेटी के धर्म से आई हूं, एक भारतीय की हैसियत से आई हूं. कुंभ में आने का शायद ऐसा मौका नहीं मिलता. तो मैं यहीं बलोना चाहूंगी की यहां आए, चाहे धर्म के लिए आए, कर्म के लिए, लेकिन जरूर आए.’