न्यूजीलैंड के एक मछुआरे को समुद्र में दूर कहीं एक गुड़िया जैसा कुछ तैरता नजर आया, लेकिन पास पहुंचने पर उसने देखा कि वह गुड़िया नहीं बल्कि एक बच्चा था जो कभी भी डूब सकता था. मछुआरे ने बच्चे को उठा लिया. इस तरह बच्चे की जान बच गई.
ग्यूस हट नाम का मछुआरा 26 अक्टूबर को सुबह करीब सवा सात बजे तट पर मछली पकड़ने के जाल की जांच कर रहा था. तभी उसने कुछ देखा और उसे लगा कि पोर्सलीन की बनी गुड़िया पानी में तैर रही है, लेकिन तभी उसने कुछ आवाज सुनी और करीब जाने पर उसे अहसास हुआ कि यह तो जीवित बच्चा है.
मटाटा बीच पर बच्चे का परिवार था और 18 महीने का यह बच्चा अपने परिवार के तंबू से निकल गया था.
बच्चे का इस तरह बच जाना चमत्कारिक बताया जा रहा है, क्योंकि मछुआरे ने रोजमर्रा से अलग स्थान पर मछली पकड़ने का मन बनाया और इसी कारण वह बच्चे को बचा भी पाया.