शाहिद कपूर की फिल्म देवा साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. चलिए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ कमाए.
फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
शाहिद कपूर की फिल्म देवा की एडवांस बुकिंग तो ठीक-ठाक हुई थी. लेकिन ये रिलीज के पहले दिन डबल डिजिट में शुरुआत नहीं कर पाई है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, देवा ने पहले दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, उस हिसाब से फिल्म ने पहले दिन बहुत लंबी छलांग नहीं लगाई है. लेकिन माना जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं, शाहिद की देवा, स्काई फोर्स के बाद साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है. अक्षय की फिल्म ने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग की थी
क्या है देवा की कहानी?
देवा में शाहिद कपूर पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं. जिसमें उनका एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है, वहीं एक्टर ने एक बार फिर अपने डांस मूव्स से लोगों को दीवाना बना दिया है. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) लीड रोल में हैं. इनके अलावा गिरीश कुलकर्णी और प्रवेश राणा भी अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. डायरेक्शन की बात करें तो इसे रोशन एंड्र्यूज ने डायरेक्ट किया है. वहीं अब देखना ये होगा कि शाहिद की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत वसूल कर पाती है या नहीं.