4 सालों के बाद अक्षय कुमार के हाथ लगी 100 करोड़ी फिल्म, ‘Sky Force’ ने कर लिया इतना कलेक्शन

पिछले 4 सालों से अक्षय की कोई भी फिल्म 100 करोड़ नहीं कमा पाई थी, लेकिन स्काई फोर्स ने ये आंकड़ा पार कर दिया है. चलिए जानते हैं फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई की है.

स्काई फोर्स का कलेक्शन

स्काई फोर्स के मेकर्स के मुताबिक, फिल्म ने अपने शुरुआती 4 दिनों में 81.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Sky Force Box Office Collection) किया था. जिसमें फिल्म ने, पहले दिन 15.30, दूसरे दिन 26.30, तीसरे दिन 31.60 और चौथे दिन 8.10 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पांचवें दिन 5.75,  छठवें दिन 6 करोड़ और सातवें दिन 5.64 करोड़ कमा लिए थे. वहीं अब फिल्म के आंठवे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जिसमें फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की है.

100 करोड़ के पार स्काई फोर्स

फिल्म के 8 दिनों के कलेक्शन को देखा जाए तो ये टोटल  101.44 करोड़ के पार पहुंच गया है. हालांकि ये  ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं इनमें फेरबदल हो सकता है. वहीं, मेकर्स ने अब तक फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की जानकारी नहीं दी है. लेकिन कोईमोई के मुताबिक, दुनियाभर में फिल्म का कलेक्शन 120 करोड़ के करीब पहुंच गया है. बता दें, अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म साल 2021 में आई सूर्यवंशी थी, जिसने 150 करोड़ के करीब कमाई की थी. अब 4 सालों के बाद एक बार फिर अक्षय का करियर पटरी पर लौट गया है. बता दें, फिल्म में अक्षय के अलावा वीर पहाड़िया भी लीड रोल में हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com