Ibrahim Ali Khan डेब्यू फिल्म में इस हसीना संग रोमांस करते आएंगे नजर, पोस्टर हुआ रिलीज

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान लंबे समय से अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में थे. वहीं, अब उनकी पहली फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इब्राहिम फिल्म ‘नादानियां’  से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. फिल्म का जो पोस्टर सामने आया है उसमें वो अपनी हीरोईन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं अपनी डेब्यू फिल्म में इब्राहिम किस हसीना के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

इस हसीना संग करेंगे रोमांस

इब्राहिम अली खान करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘नादानियां’  से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. उनके साथ श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म का जो पोस्टर सामने आया है, उसमें इब्राहिम और खुशी एक ग्राउंड पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और कैमरे के सामने देख रहे हैं. पोस्टर में फिल्म का नाम नादानियां भी लिखा हुआ है. हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी इसकी जानकारी मेकर्स ने नहीं दी है और डेट की जगह पोस्टर पर कमिंग सून लिखा गया है.

सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी फिल्म

इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज नहीं होगी. धर्मा एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘नादानियां’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. बता दें, इब्राहिम ने अभी तक बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा है, लेकिन उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इब्राहिम की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जहां वो पैप्स के साथ मस्ती करते नजर आते हैं. वहीं, वो अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इब्राहिम पलक तिवारी को डेट कर रहे हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com