साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ओटीटी पर रिलीज हो गई है. मेकर्स ने फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज दिया है.
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की. वहीं इसके फैंस फिल्म के डिजिटल वर्जन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है. फिल्म थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इतना ही नहीं मेकर्स ने फैंस को एंटरटेनमेंट का डबल डोज दिया है. वो कैसे चलिए जानते हैं.
कहां देख सकते हैं पुष्पा 2?
पुष्पा 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 30 जनवरी को स्ट्रीम कर दी गई है. फिल्म को तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया गया है. पहले ये फिल्म हिंदी पर स्ट्रीम नहीं की गई थी, जिसकी वजह से फैंस बेहद निराश हुए थे, लेकिन फिर मेकर्स ने इसे हिंदी में भी रिलीज कर दिया है. इतना ही नहीं मेकर्स ने अपने फैंस के लिए डिजिटल वर्जन में 23 मिनट एक्स्ट्रा पार्ट जारी किया है. यानी की फैंस को ओटीटी पर फिल्म का रीलोडेड वर्जन (Pushpa 2 Reloaded Version) देखने को मिलेगा. अब आगे देखना ये होगी कि फिल्म के एक्सटेंडेड वर्जन को फैंस कैसा रिस्पॉन्स देते हैं.
फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई
पुष्पा 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 1232.94 करोड़ कमाई की है. वहीं, वर्ल्ड वाइड 1840 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन किया है. ये फिल्म अल्लू अर्जुन के करियर की रिकॉर्ड ब्रेकिंग फिल्म है. वहीं, फिल्म के कलाकारों की बात करें तो अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहाद फासिल भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है.