कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने महाकुंभ में हुई भगदड़ पर दुख जताया

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के दौरान हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, कुछ लोगों की असमय मृत्यु और कई लोगों के घायल होने का समाचार हृदयविदारक है।

कांग्रेस नेता खरगे ने एक्स पोस्ट में श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने कहा कि अभी कई महत्वपूर्ण स्नान शेष हैं। इसके लिए व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए, जिससे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की हर संभव मदद का आह्वान किया है।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के अलावा पवन खेड़ा ने हादसे के लिए सरकार पर तंज करते हुए कहा कि यह बेहद दुखदाई घटना है। मेला क्षेत्र में वीवीआईपी मूवमेंट बंद होना चाहिए। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com