सारा अली खान इन दिनों अपनी रिलीज फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है. वहीं एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ- साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती है.
रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ आई नजर
सारा अली खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अर्जुन प्रताप बाजवा के साथ नजर आ रही है. वहीं हाल ही में राजस्थान से भी उनकी हाल ही में फोटो वायरल हुई थी. जिसके बाद अब उनकी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
गोवा में आए नजर
वीडियो में सारा अली खान अर्जुन बाजवा के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो को देखकर लोग दावा कर रहे हैं कि यह गोवा का है. जहां दोनों साथ में छुट्टियां बिता रहे हैं. इस वीडियो में सारा अली खान ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ डेनिम शॉर्ट्स पहने हुए नजर आ रही हैं. वहीं अर्जुन की बात करें तो वो व्हाइट टी-शर्ट और लिनेन पैंट में नजर आ रहे हैं.
सारा ने रखा अर्जुन की कमर पर हाथ
वीडियो में सारा अर्जुन के पास आती हैं और उनकी कमर पर हाथ रखकर उनसे कुछ बातें करती हैं और फिर वहां से जाने लगती हैं तो पीछे से अर्जुन उन्हें आवाज देते हैं. वीडियो किसी कैफे का नजर आ रहा है. इस वीडियो में फैंस काफी रिएकशन भी देते हुए नजर आ रहे हैं.
यूजर ने किए कमेंट
एक यूजर ने लिखा- ‘वह किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहने की हकदार है जो उसके प्रति झुकाव रखे, न कि कार्तिक जो सिर्फ खुद के बारे में सोचता है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये अर्जुन बाजवा है कौन?’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये तो वहीं लड़का है जिसके साथ केदारनाथ गई थी.’