डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले ही अमेरिकी में एक और भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा कि मृतक छात्र हैदराबाद का रहने वाला है. जिसकी पहचान रवि तेजा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, रवि तेजा ने पढ़ाई पूरी करने के लिए अमेरिका में नौकरी की तलाश कर रहे थे. लेकिन राजधानी वॉशिंगटन डीसी में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
हैदराबाद के ग्रीन हिल्स कॉलोनी के रहने वाले थे रवि तेजा
जानकारी के मुताबिक, रवि तेजा (26) हैदराबाद की चैतन्यपुरी में ग्रीन हिल्स कॉलोनी में आरके पुरम के रहने वाले थे. वह साल 2022 में अपनी मास्टर्स डिग्री के लिए अमेरिका गए थे. जब उनकी पढ़ाई पूरी हो गई तो उन्होंने वहीं नौकरी की तलाश शुरू कर दी. इस घटना के बाद हैदराबाद स्थित उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. जिसने भी रवि तेजा की हत्या की बात सुनी सन्न रह गया.
पिछले साल भी तेलंगाना के युवक की हुई थी हत्या
बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब अमेरिका में किसी भारतीय छात्र को निशाना बनाया गया हो और उसकी हत्या कर दी गई. इससे पहले भी कई भारतीय छात्रों को अमेरिकी गन कल्चर का शिकार होना पड़ा है. पिछले साल नवंबर में ही तेलंगाना के खम्मम जिले के रहने वाले एक युवक की भी अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तक शिकागो में एक गैस स्टेशन पर हथियार बंद बदमाशों ने युवक को गोली मार दी थी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
अमेरिका में आम बात है गोलीबारी की घटनाएं
बता दें कि अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं आम बात है. इसी साल नए साल (1 जनवरी) के मौके पर न्यूयॉर्क में गोलीबारी की एक घटना हुई थी. जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी. ये गोलीबारी न्यूयॉक के नाइट क्लब में 1 जनवरी की आधी को हुई थी. दुनिया का सबसे ताकतवर देश की ख्याति वाला अमेरिका खुद ही देश के गन कल्चर से परेशान है. आलम ये है कि देश की जनसंख्या से ज्यादा अमेरिका में हथियार हैं. जहां अमेरिकी की जनसंख्या 33 करोड़ है तो वहीं देशभर में 40 करोड़ से ज्यादा हथियार हैं.