हमास ने युद्ध विराम के समझौते के तहत रविवार को तीन बंधक महिलाओं को रिहा कर दिया. इन महिलाओं की तस्वीरें इजराइली सेना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है. 471 दिनों के बाद परिवार से मिलकर ये महिलाओं भावुक हो गईं.
इजराइल और हमास के बीच गाजा में चल रही जंग युद्ध विराम के चलते थम गई है. रविवार को युद्ध विराम का पहला चरण शुरू हुआ. पहले दिन हमास ने तीन बंधक महिलाओं को रिहा कर दिया. 471 दिनों बाद अपने परिवार से मिलकर ये महिलाओं भावुक हो गईं और उनके आंसू झलक पड़े. इजराइली सुरक्षा बलों ने इन महिलाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें परिवार से मिलने की खुशी साफ देखी जा सकती है.
तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ युद्ध विराम
इजराइल और हमास के बीच हुए युद्ध विराम के समझौते के तहत युद्ध विराम का पहला चरण रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे शुरू होना था, लेकिन ये तय समय से तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ. क्योंकि हमास की ओर से इजराइल को हिरा करने वाले बंधकों की सूची नहीं दी गई. जिसके चलते इजराइली सेना ने युद्ध विराम लागू होने से पहले भी गाजा में जमकर बमबारी की. जिसमें कई लोग मारे गए और कई घायल हो गए.
इन महिलाओं को किया गया आजाद
बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इस हमले के बाद हमास के लड़ाके इजराइली इलाके में घुस गए और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया. जिनमें से कई लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी हमास के कब्जे में कई लोग हैं. जिन तीन महिलाओं को 471 दिनों के बाद रविवार को हमास ने आजाद किया उनमें रोमी गोनेन, एमिली दामरी और डोरोन स्टीनब्रेचर का नाम शामिल है. युद्ध विराम के इस समझौते के तहत हमास कुल 33 लोगों को रिहा करेगा. अभी हमास 30 और लोगों को रिहा करेगा.
परिवार से मिलकर छलके आंसू
हमास की कैद में 471 दिनों तक रहने के बाद रविवार को आजाद हुईं तीन बंधक महिलाएं जैसे ही अपने परिवार से मिलीं, परिजनों के आंसू छलक गए. जिन महिलाओं को हमास ने रिहा किया है उनमें एक बेटी भी है, जो डांस की बहुत शौकीन है. लेकिन 24 साल की रोमी गोनेन की ये खुशी 7 अक्तूबर, 2023 को उस वक्त गम और खौफ में बदल गई.
जब हमास के हमले के दौरान नोवा उत्सव से भागने के दौरान रोमी को हमास के लड़ाकों ने बंधक बना लिया. रोमी गोनेन के साथ ब्रिटिश-इस्राइली की दोहरी नागरिकता रखने वाली 28 वर्षीय एमिली दामारी और 31 साल की पशु चिकित्सा नर्स डोरोन स्टीनब्रेच को भी हमास ने कल रिहा कर दिया. एमिली दामारी को हमास ने किबुत्ज केफर अजा से बंधक बनाई गई थीं.