आवामी लीग पार्टी द्वारा फेसबुक पर जारी किए गए एक वीडियो में हसीना ने कहा कि उपरवाले की वजह से ही मैं राजनीतिक करियर में हत्या के प्रयास से बच गई. उन्होंने कहा कि हम जिंदा रहने में कामयाब रहे. अगर 20-25 मिनट भी हमें लेट हो जाता तो हमारा मर्डर हो जाता.
मुहम्मद यूनुस कई बार भारत से कर चुका है अनुरोध
भारत सरकार ने हसीने के वीजा की अवधि बढ़ा दी है. उनके भारत रहने के दौरान, किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. बता दें, बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ढाका से भागकर हिंडन एयरबेस पहुंची थी. उन्हें वहां से दिल्ली के किसी सेफ हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है. बांग्लादेशी अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस कई बार शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार से अनुरोध कर चुका है. बांग्लादेश में हसीने के खिलाफ कई सारे आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय अदालत में भी हसीना के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
आम चुनाव में शेख हसीना की पार्टी को मिला था प्रचंड बहुमत
बता दें, बांग्लादेश में जनवरी 2024 में आम चुनाव हुए थे. आम चुनाव में शेख हसीना की पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया. बांग्लादेश संसद की 300 सीटों में से आवामी लीग ने 224 सीटों पर जीत का परचम लहराया. शेख हसीना ने 2024 में फिर से प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. हसीना साल 2009 से बांग्लादेश की सत्ता पर काबिज है. शेख हसीना बांग्लादेश की पहली महिला हैं, जो इतने लंबे समय तक बांग्लादेश की सत्ता पर बनी रहीं.