कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है, यह दलितों पर होने वाले अत्याचारों और कठिनाइयों के बारे में बात करता है.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) मोहन भागवत के ‘सच्ची आजादी’ बयान का करारा जवाब दिया है. पटना में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में राहुल गांधी ने मोहन भागवत पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ है. राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि वे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को मिटा रहे हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा कि भारतीय संविधान सिर्फ एक किताब नहीं है, यह दलितों पर होने वाले अत्याचारों और कठिनाइयों के बारे में बात करता है.